विरार पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के आरोपी
विरार : विरार पुलिस स्टेशन ने धोखाधड़ी की एक बड़ी गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है। दरअसल, बोलबच्चन कर सोने की चेन व पैसे निकालने वाले दो महाठग को गिरफ्तार किया है तथा इनकी गिरफ्तारी से 5 और मामले का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों पर अलग-अलग थाने में धोखाधड़ी के कई अपराध दर्ज है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन के विरार थाने के सीनियर पी.आई. राजेन्द्र कांबले, अपराध पी.आई. अभिजीत मड़के के नेतृत्व में ए.पी आई. (अपराध जांच शाखा) ज्ञानेश्वर फड़तरे की टीम ने की है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित नरेश दत्तु पाटील 29 सितंबर को जब वे सड़क के किनारे चल रहे थे, दो अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने पीड़ित की कलाई पकड़ ली और पूछा, ‘क्या तुम मुझे नहीं जानते? ?’ यह कहकर उसने पीड़ित को बातों में उलझा लिया और उसके गले से 20 ग्राम वजनी सोने की चेन और पैंट की जेब से 4000 रुपए नकद निकाल लिए, पीड़ित को धोखा देकर फरार हो गए। पीड़ित ने विरार थाने में एफआईआर दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि सभी अपराध की जांच के संबंध में, अपराध जांच शाखा के अधिकारी और कर्मचारी ने अपराध स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी विजय तांबे को ऐसा करते हुए पाया गया. अपराध जांच शाखा की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी विजय दत्ताराम तांबे व अजय अशोक सावंत को जाल बिछाकर उसे हिरासत में लेकर उक्त अपराध में गिरफ्तार कर लिया।