धोखाधड़ी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार…

वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच, यूनिट 3 विरार ने मीरा रोड से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया हैं । जो लोगों को सस्ते दरों पर फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने तीन ठगी मामलों का पर्दाफाश भी किया है।

जानकारी के अनुसार नालासोपारा पुलिस स्टेशन में डेबिट हॅरेल पॅट्रिक साल्विन ने शिकायत दर्ज कराया कि 13 मार्च 2021 से 06 जुलाई 2021 के बीच राम सिंह देवड़ा, शुभम मिश्रा, सूरज दुबे, गौतम चौधरी और रूम मालिक पुलक दास ने नालासोपारा पश्चिम स्थित यशवन्त गौरव, क्रिस्टल प्लाजा रूम नंबर ए/708 दिखाकर कहा कि उक्त रूम पर किसी भी प्रकार का कोई ऋण नहीं है।

पंजीकरण के माध्यम से उक्त रूम बेच दिया, जबकि इस रूम पर डीएचएफएल बैंकों का ऋण बकाया था। रूम का कब्ज़ा दिए बिना चेक द्वारा कुल 17,50,000 रुपये भी ले लिए। गोपनीय मुखबिरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सुरज कमलेश कुमार दुबे (28) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.