महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी…10वीं के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से, 12वीं के 21 फरवरी से होंगे

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। स्टूडेंट्स MSBSHSE की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च, 2024 से शुरू होंगे और 26 मार्च तक चलेंगे। वहीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होंगे और 19 मार्च तक चलंगे।
दो शिफ्टों में होंगे बोर्ड एग्जाम
10वीं के बाद मिलने वाले सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और 12वीं के बाद मिलने वाले हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) के लिए 10वीं और 12वीं के लिए दो सेशन में बोर्ड एग्जाम लिए जाएंगे। मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक एग्जाम होंगे और आफ्टरनून शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम को 6 बजे तक एग्जाम लिए जाएंगे। हर साल करीब 15 लाख बच्चे 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्टर करते हैं। 2023 में 15,29,096 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिया था और करीब 1434898 बच्चों ने एग्जाम पास किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.