मुंबई में 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी… 4 लोग गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई में एक रत्न कंपनी के स्टोर से छह महीने के दौरान 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें कंपनी के दो कर्मचारी शामिल हैं।
बीकेसी थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जेबी एंड ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटिड के निदेशकों में से एक संजय शाह ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि कंपनी का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के भारत डायमंड बोर्स में एक स्टोर है और वहां से 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने शक जताया कि कंपनी के कर्मचारी प्रशांत शाह और विशाल शाह अप्रैल से उनके स्टोर से हीरे चुरा रहे हैं जो कांदिवली के रहने वाले हैं। पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी निलेश शाह ने चोरी के हीरे बेचने में कथित रूप से दोनों की मदद की।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।