नाबालिग बेटे के सामने मां की पीट-पीट कर हत्या !
ठाणे : नाबालिग बेटे के सामने मां की निर्दयता पूर्वक पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। बीच बचाव में बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक मामूली वाद विवाद की वजह से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। चितलसर मानपाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत कोंकणी पाड़ा स्थित कुंटे चाल में श्रीमती दुर्गा अनिल कुंटे (40) अपने परिवार के साथ रहती थी। 27 अक्टूबर को उनका पुणे के तले गांव निवासी संजू विलास लोखंडे (30) के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था।
इसी विवाद विवाद से अक्रोशित लोखंडे दूसरे दिन यानी 28 अक्टूबर को लोहे का पाइप लेकर शाम के 6 बजे कुंटे के घर पहुंच गया और फिर से वाद विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने लोहे के पाइप से दुर्गा पर हमला बोल दिया। सिर पर प्रहार करने के बाद जब दुर्गा जमीन पर गिर गई तब भी वह उनके सिर और चेहरे पर तबतक ताबड़तोड़ वार करता रहा जबतक की उनकी मौके पर ही मौत नही हो गई।
इस दौरान मां को बचाने के लिए बीच में आया उनका 14 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज हेतु उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक दुर्गा के बड़े बेटे आदित्य की शिकायत पर पुलिस ने भा दंड वि की धारा 302 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी संजू लोखंडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस निरीक्षक वनिता पाटिल इस मामले की जांच कर रही हैं।