महाराष्ट्र से गांजा लाकर शहर में ग्राहक तलाश रहा युवक गिरफ्तार…

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र से गांजा लाकर शहर में खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल दाखिल कराया गया है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक आरपीएफ कालोनी में पानी टंकी के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

सूचना पर तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। तोरवा पुलिस ने मुखबिर के बताए जगह पर पहुंचकर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित संजय गांधी नगर निवासी विजय मुकुंद वाहने(39) को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक गोलमोल जवाब दे रहा था। युवक के पास रखे बैग की तलाशी में 10 किलो 250 ग्राम गांजा मिला। इसे जब्त कर युवक को थाने लाया गया। एनडीपीएस की कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.