मीरा-भाईंदर में स्विमिंग पूल बनाने के लिए तीन हजार पेड़ों के कत्ल की तैयारी…
मीरारोड : अभी कुछ दिन पहले ही मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त/प्रशासक संजय काटकर ने मेरी वसुंधरा अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में मनपा के सभी अधिकारियों के साथ ‘पंच प्रण’ की शपथ ली थी कि हर परिस्थिति में पर्यावरण की रक्षा करेंगे,पर लगता है की शायद प्रशासक संजय काटकर जल्दी ही उस शपथ को भूल गए तभी तो मनपा ने हरे भरे 3,267 पेड़ों को किसी दूसरे स्थान पर पुनर्रोपित करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है की मीरारोड के रामदेव पार्क परिसर के पास आरक्षण क्रमांक 230 में मियावाकी जंगल विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के दस हजार पौधों का ‘ग्रीन यात्रा’ नामक सामाजिक संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया था और 5 मार्च 2022 के दिन मनपा ने इस मियावाकी जंगल का उद्घाटन बड़े जोर-शोर तरीके से किया था, परिणामतः वर्तमान में अब यहां हरा भरा जंगल विकसित हो गया है और अब कई प्रकार के पक्षियों का आशियाना भी इसी जंगल में है, पर अब मनपा इस छोटे मियावाकी जंगल को उजाड़ कर स्विमिंग पूल बनाना चाहती है।
अतः मनपा ने 23 अक्टूबर को पब्लिक नोटिस जारी किया था, जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि 3 मीटर से कम ऊंचाई के 2,660 और अधिक ऊंचाई के 607 पेड़ों का पुनर्रोपण(अज्ञात स्थान) किया जायेगा,किस जगह और कैसे किया जायेगा इसका कोई उल्लेख नहीं है और एक सप्ताह की समय सीमा दी गई है कि अगर किसी को आपत्ति हो तो शिकायत दर्ज करायें।
वहीं पर भाईंदर(प.) 145 विधानसभा सभा अध्यक्ष रवि व्यास ने पत्र द्वारा मनपा को सूचित किया है कि इस निर्णय को बदलें अन्यथा पर्यावरण प्रेमियों के साथ भाजपा की शहर इकाई मनपा के इस फैसले के खिलाफ तीव्र आंदोलन करेगी।