3 लाख रुपए के नकली एक्टिवा आयल बरामद… 3 लोगों के खिलाफ कापी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज

भिवंडी : शहर के निजामपुरा पुलिस ने बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी के नकली आयल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में कंपनी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ कापी राईट एक्ट के तहत गुनाह दर्ज कर गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के मुताबिक कॅस्ट्राल इंडिया लिमिटेड कंपनी के एक्टिवा आयल व कंपनी के मार्का जैसा मार्का बनाकर आयल बिक्री करने की सूचना कंपनी प्रबंधक को मिली थी।

इस कंपनी में काम करने वाले सचिन तानाजी देसाई ने भिवंडी आकर इसकी जांच की तब उन्हें पता चला कि कंपनी के खाली डिब्बों में आयल भर कर कल्याण रोड़ के भादवड़ स्थित ओ.के. ऑटो पार्टस द्वारा बिक्री किया जा रहा है। यही नहीं कटाई गांव के आदित्य होटल के सामने, मीट पाडा रोड़ पर स्थित गाला नंबर 9 में बकायादे कॅस्ट्राल इंडिया लिमिटेड कंपनी की तरह डिब्बों में आयल भरकर उत्पादन करने की कंपनी भी स्थापित कर ली गई है।

कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने मीट पाडा रोड़ के गाले पर छापा मारा और लगभग 3 लाख 9 हजार 400 रूपये कीमत के ब्रांडेड कंपनी का नकली आयल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में खाड़ीपार निवासी ओमजी अमानजी देवासी, टेमघर निवासी मनीष बीरबल गुप्ता और मीट पाडा केडिया कंपाउड निवासी आशीष अमननाथ सोनी के खिलाफ कापी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बडगिरी कर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.