पालघर पुलिस की छापेमारी में लाखों रुपये गांजा व ब्राउन शुगर बरामद

पालघर । पालघर पूर्व के गांधीनगर में एक बंद इलाके में गांजा और वाउन शुगर की बिक्री और स्टॉक की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पालघर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिस को सीमा क्षेत्र में ड्रग डीलरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को सुबह 07.00 बजे प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किन्दे व उप प्रभागीय पालघर डिविजन की पुलिस अधिकारी नीता पाडवी के आदेश पर दो पुलिस टीमें गठित कर गांधीनगर मस्जिद गली में छापा मारा जिसमे गांधीनगर स्थित अपने आवास में लकड़ी के पलंग के अंदर छिपाकर रखा हुआ 1,60,000/- रुपये मूल्य का गांजा, जिसका वजन 16 किलो 300 ग्राम है । पालघर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच संकेत पागडे द्वारा की जा रही है। इसके बाद जब गांधीनगर रेलवे ट्रैक के किनारे छापेमारी की गई तो आरोपी गणेश उर्फ टिकू गिरिधारी हरिजन को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बेचने के लिए घर में लोहे की अलमारी में छुपाकर रखा हुआ 11.93 क्जन ब्राउन शुगर (गारदा) कीमत लगभग 15000/- रुपए बरामद हुआ। नशा तस्करों के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस मस्पोनी मंजुषा अधीक्षक, पंकज शिरसाट, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीता पाडवी, पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय किंदे, विवेक नार्वेकर शिरसाठ, संकेत पगड़े, दौलत अटकरी, सफी सुभाष खंडागले सहित पूरी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.