वसई-विरार में बनेंगे चार नए उड़ानपुल

नालासोपारा : मुंबई और कल्याण-डोंबिवली की तरह अब वसई-विरार शहरों में महारेल द्वारा 4 रेलवे उड़ानपुल (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा। राज्य के लोक निर्माण विभाग ने इन पुलों के निर्माण का निर्देश महारेल (महाराष्ट्र रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) को दिया है। इस संबंध में जल्द ही एमएमआरडीए, वसई-विरार शहर महापालिका और महारेल के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इन पुलों के निर्माण के बाद वसई-विरार शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या हल हो जाएगी। वसई-विरार शहर का क्षेत्रफल 380 वर्ग किलोमीटर है और शहर की आबादी लगभग 25 लाख है। हालांकि, शहरों में सड़कें संकरी हैं। ऐसे में आए दिन नागरिकों को जाम से जूझना पड़ता है। सबसे अधिक ट्रैफिक जाम शहर के पूर्व से पश्चिम तक होता है। इसके लिए रेलवे उड़ानपुल (आरओबी) बनाने का विचार लाया गया।

ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए मनपा ने शहर में 4 रेलवे उड़ानपुल का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए एमएमआरडीए को भेजा था। जिसमें उमेला (वसई), आचोले (नालासोपारा), अलकापुरी (नालासोपारा) और विराट नगर (विरार) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.