रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया प्रतिबंधित पदार्थ की खेप, दो गिरफ्तार
वसई : पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन, रेल परिसर व रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते दिख रहे है। जिसके चलते पश्चिम रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशन व रेल परिसरो में आए दिन अलग-अलग मामलों में अपराधी पकड़े जा रहे है। इसी क्रम में बोरीवली आरपीएफ जवानों की चौकन्ना के कारण वोरीवली रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित पदार्थ की एक बड़ी खेप जप्त किया तथा मामले में दो लोगों को पकड़कर जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर 2023 को समय लगभग 10:50 बजे ड्यूटी पर राउंड के दौरान आरपीएफ बोरीवली के एस.आई.पी.एफ. अशोक खरे ने सी.टी.संदीप साहनी, सी.टी. रवि वर्मन और सी. टी. रवि कुंतल के साथ बोरीवली स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 7 पर दो बाहरी लोगों को संदिग्ध बैग में प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ हिरासत में लिया।
दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गयी, उन्होंने बताया कि वे गुजरात से प्रतिबंधित वस्तुएं (तंबाकू, पान मसाला) लाए थे। पकड़े व्यक्तियों के नाम जय नवीनभाई भदा (22) व धवल मंजीभाई भदा (26) है। दोनो जामनगर गुजरात के रहने वाले है। आरपीएफ ने उपरोक्त वैग से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ ( कुलमिलाकर 96,576 रुपये ) की खेप बरामद की है। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है, जहाँ उपरोक्त आरोपी के ऊपर कलम 328,273,189 आईपीसी खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 धारा 30 (2)(ए), 03 1.59 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।