११वीं ऑनलाइन एडमिशन के आखिरी प्रवेश दौर की घोषणा

मुंबई : मई-जून से शुरू हुए ११वीं ऑनलाइन एडमिशन के आखिरी प्रवेश दौर की घोषणा सोमवार को घोषित कर दी गई है। आखिरी दौर में १,८९९ विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है। इस बीच माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि चूंकि यह प्रवेश का अंतिम दौर है, इसलिए छात्र और कॉलेज अपना प्रवेश रद्द नहीं कर सकते हैं। दूसरी तरफ एडमिशन पानेवाले ये छात्र सोमवार को कॉलेजों में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई।

ऐसे में आखिरी दौर में एडमिशन पानेवाले छात्रों के सामने यह समस्या खड़ी हो गई है कि वे एक दिन के क्लास में अर्धवार्षिक परीक्षा कैसे पास करेंगे। उल्लेखनीय है कि एडमिशन पानेवाले विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेजों में जाकर दाखिला लेने के लिए कल १७ अक्टूबर शाम ६ बजे तक का समय है। इस अवधि के दौरान कोटे के साथ-साथ दोहरे पाठ्यक्रम के एडमिशन भी शुरू रहेंगे। सातवें विशेष दौर के लिए २,२६२ छात्र पात्र पाए गए थे। इनमें से एडमिशन पानेवाले १,८९९ छात्रों में से अब तक ९६० विद्यार्थी संबंधित कॉलेजों में प्रवेश ले चुके हैं।

बता दें कि इस दौर के ऑनलाइन एडमिशन के लिए ९१,६६२ सीटें उपलब्ध थीं। इनमें से इस साल ९०,००० से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। सातवें विशेष दौर के प्रवेश के बाद इस वर्ष के ११वीं ऑनलाइन एडमिशन पर पूर्णविराम लग जाएगा। अब तक कुल २,१०,९९० विद्यार्थियों ने ऑनलाइन दौर के माध्यम से एडमिशन लिया है, जिसमें से २१,७१८ विद्यार्थियों ने कला संकाय, १,१०,९२८ विद्यार्थियों ने वाणिज्य संकाय, ७५,९४७ विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय और २,३९७ विद्यार्थियों ने एससीवीसी संकाय से एडमिशन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.