पुलिस ने एक चोर को पकड़ा, पांच मामलों का खुलासा

वसई : वसई घरफोड़ी करने के मामले में क्राइम ब्रांच युनिट 2 ने एक 20 वर्षीय शातिर चोर को बोईसर इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। इसकी गिरफ्तारी से 5 अपराधों का खुलासा हुआ है तथा 4 लाख अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में की गई है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।

पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ता मालती यादव) के घर से अज्ञात चोर ने 25 जुलाई को आभूषण व नगदी आदि चोरी कर फरार हो गए, इस मामले में शिकायतकर्ता ने नायगांव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मामले में नायगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि नायगांव थाने में अपराध रजि. 210/2023 कलम 454, 457, 380 के अनुसार घरफोडी व चोरी के अपराध में आरोपी का नाम पता कर जाल बिछाकर बोईसर से हिरासत (धीरज गुलाब मौर्या) में लिया गया और उसने उक्त अपराध करना कबूल कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.