मुलुंड में डंपर से ऑटो टकराने से महिला की मृत्यु… महिला अपने परिवार के साथ गई थी ख़रीददारी करने

मुंबई : परिवार के साथ खरीदारी करने गई महिला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। 50 वर्षीय महिला बुधवार की शाम ऑटो से लौट रही थी, तभी ऑटो डंपर से टकरा गई। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में जान गंवानेवाली महिला का नाम ताहिरा शेख है।

वह मुलुंड पूर्व के पुराने बैरक की रहने वाली थी। ऑटो भाई महोम्मद हुसैन शेख चला रहा था। ऑटो में शेख की पत्नी रायसा शेख और उसकी भाभी परवीन खान भी थी। उनकी बेटी फिरदौस और परिवार के अन्य सदस्य पीछे दूसरे ऑटोरिक्शा में चल रहे थे। शिकायतकर्ता ने विक्रोली पुलिस को बताया कि जब हम भांडुप डंपिंग ग्राउंड के पास पहुंचे, तब पहले ऑटोरिक्शा के आगे एक डंपर ट्रक चल रहा था। ड्राइवर ने बिना किसी संकेत के अचानक ब्रेक दबा दिया और जिस ऑटोरिक्शा में मेरी मां सवार थीं, वह ऑटो उससे टकरा गई। जहां कई राहगीर भी मौजूद थे।

सभी घायलों को राजावाड़ी अस्पताल ले ले जाया गया। फिरदौस ने कहा कि पहले राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में सायन अस्पताल में जाने का निर्णय लिया गया। जहां उसकी मां का इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी मां का निधन हो गया। जिसके बाद मामले में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया था। विक्रोली पुलिस अभी भी ड्राइवर की तलाश कर रही है। जिस पर उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.