दादर में अनधिकृत फूल बेचने वाले फेरी वालों पर मनपा की कार्रवाई !
मुंबई : दादर में मनपा जी उत्तर वार्ड कार्यालय की ओर से दादर फूल बाजार के बाहर सड़क को अवरुद्ध कर फूल का व्यवसाय करने वाले और अवैध रूप से फूल बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मनपा अतिक्रमण निर्मूलन विभाग और घनकचरा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से सुबह नौ बजे कार्रवाई की गई। जैसे-जैसे नवरात्रि और दिवाली नजदीक आ रही है।
दादर में फूल बेचने वाले फेरी वालों की संख्या बढ़ गई है। मीनाताई ठाकरे फूल बाजार के बाहर, सड़क पर फूलों की बड़ी-बड़ी टोकरियाँ लेकर अवैध रूप से फूल बेचने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसमें काफी हद तक वाघारी समुदाय की महिलाएं भी शामिल हैं। रास्ता अवरुद्ध होने से पैदल चलने वालों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिलती। फूल विक्रेता कचरा सड़क पर ही छोड़ देते हैं।
पिछले सप्ताह ही जी नॉर्थ वार्ड ने फुल मार्केट में व्यापारियों को कचरा निस्तारण के संबंध में निर्देश जारी किया था । इसके बावजूद मार्केट के बाहर व्यवसाय करने वाले फेरीवाले मनपा के ादेशो का पालन नहीं कर रहे है जिसके चलते मनपा ने यह कठोर कार्रवाई की। सुबह 9 से 10 बजे तक बाजार शुरू होने के समय ही कम से कम 15 से 20 विक्रेताओं को हिरासत में लिया गया और लगभग 100 किलोग्राम सामान जब्त किया गया।