विदेशी सस्ती मुद्रा का लालच देकर ठगी करने वाले 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार
वसई : एमवीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 3 की टीम ने धोखाधड़ी की एक बड़ी गुत्थी सुलझाने में सफलता अर्जित की है। दरअसल, युनिट 3 ने संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिकी मुद्रा को सस्ती मुद्रा का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले 4 आरोपी धर दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट 3 के पी.आई. प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में युनिट 3 के पो.उप निरी. अभिजीत टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है।
यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 अक्टूबर 2023 को दत्त मंदिर, विरार पश्चिम स्थित 64 वर्ष की आयु के शिकायतकर्ता का विश्वास प्राप्त करने के बाद वादी से 4,00,000 रुपये नकद, इसमें 500 रुपये के नोट लेकर आरोपी ने बड़े ही चालाकी से कागजी नोटों की गड्डी में लपेटकर सफेद रंग के रूमाल में लपेटकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी कर फरार हो गए। संबंधित मामले में शिकायतकर्ता ने विरार थाने में आरोपी के सफेद रंग के रूमाल में लपेटकर खिलाफ कलम 420, 34 के तहत केस दर्ज करवाया था।
पुलिस ने बताया कि, तदनुसार, पुलिस उपायुक्त, अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा दिये गये निदेशों एवं आदेशों के अनुसार उक्त अपराध की समानांतर जांच करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपी के संबंध में प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। इसी की कार्रवाई के लिए विरार पुलिस स्टेशन बीच आरोपी (1) अख्तर रज्जाक चौधरी (55), (2), सागर रहीम हलदर (45), (3) तहुरन गुलामरसुल शेख (52) व (4) फातीमा बेगम मुशर्रफ शेख (27) को हिरासत में लिया गया। उनके पास से नकद, संयुक्त अरब अमीरात (विदेशी मुद्रा), मोबाइल फोन सहित 1,41,500 रुपये का कीमती सामान जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच के मुताबिक आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। और अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। तथा उक्त आरोपी ने स्वयं को प्रथम शिकायतकर्ता से बताते हुए कहा कि उसके पास संयुक्त अरब अमीरात एवं अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) है। शिकायतकर्ता को कम कीमत पर भारतीय रुपयों के बदले लालच देकर वे बदले में शिकायतकर्ता से पैसे लेते हैं और शिकायतकर्ता को रूमाल में लपेटा हुआ रद्दी कागज देकर धोखा देते हैं। पुलिस ने बताया कि जानकारी सामने आ रही है कि उपरोक्त आरोपी ने 3 अक्टूबर 2023 को सांताक्रूज ईस्ट इलाके में इसी तरह से एक शख्स से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. उक्त आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए विरार पुलिस स्टेशन में पेश किया गया है।