वसई विरार पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार…
वसई : वसई विरार पुलिस की हिरासत से एक आरोपी के फरार होने की घटना सामने आई है। आरोपी का नाम मनोहर पार्टे (48) है। सोमवार रात मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाए जाने के दौरान वह एक पुलिसकर्मी को धक्का मारकर भाग गया। मनोहर पार्टी (48) को विरार पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
उन्हें सोमवार रात जांच के लिए विरार पूर्व के जीवदानी अस्पताल लाया गया। इस वक्त उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी था. लेकिन रात करीब दस बजे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी चंदनशिवे के हाथ को झटका मार और पार्ट रफूचक्कर हो गया। इस संबंध में विरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।