मामूली विवाद में गला रेतकर हत्या… पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहती थी महिला
भिवंडी : भिवंडी के कोनगांव में प्रेमी के बेवफाई का दिलदहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पर लव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला का उसी के प्रेमी ने मामूली विवाद में गला रेतकर हत्या कर शव को घर में बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार प्रेमी पर हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। जिसे लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है।
कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (अपराध) दीप बाने ने बताया कि मृतक महिला अंबरनाथ शहर में एक कंपनी में काम करती थे। उसी दौरान उसकी पहचान शब्बीर नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसके बाद दोनों में पहचान बढ़ी और प्यार में तब्दील हो गया। इसके बाद दोनों के बीच अनैतिक रिश्ता बन गया और दोनों भिवंडी तालुका में कोनगांव इलाके के गणेशनगर क्षेत्र में एक रूम भाड़े पर लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।
दिलचस्प बात यह है कि मृतक महिला की सहेली भी कुछ महीनों से उसके साथ रह रही थी। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद आक्रोश में आकर आरोपी शब्बीर ने अपनी प्रेमिका की पहले दोनों हाथों की नसें काट दी, फिर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को घर के किचन में छोड़कर घर का बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया।
जिसके दो दिन के बाद यानी 18 सितंबर की शाम बंद कमरे से दुर्गंध आने लगी, जिसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने कोनगांव पुलिस को दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार और अपराध पुलिस निरीक्षक दीप बाने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया तो महिला का गला कटा शव रसोई में बरामद हुआ शव सड़ चुका थ।
इसलिए पोस्टमार्टम के लिए इसे जेजे अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से धारदार कटर जब्त किया। मृतक महिला के दोस्त की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने हत्यारे शाबिर पर आईपीसी की धारा 302 के केस दर्जकर हत्यारे की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दिया है।