लॉज में खौफनाक वारदात… सिंगर की चाकू मारकर हत्या
वसई : दिल दहला देने वाली घटना घटी है कि वसई के एक लॉज में एक सिंगर की हत्या कर दी गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के यात्री लॉज में रविवार को एक व्यक्ति ने अपने रूम पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतक गायक के तौर पर काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधा कृष्णन वेंकट रमन (58) वसई पश्चिम के होटल यात्री लॉज में अपने रूम पार्टनर राजू नरेंद्र शाह (55) के साथ ठहरे थे वेंकट रमन शादियों और पार्टियों में गायक का काम करता था जबकि शाह ड्राइवर का काम करता था। रविवार सुबह करीब 11 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
इसी बीच गुस्से में आकर राजू शाह ने उस पर कई बार चाकू से वार किया और हमले में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजू साह को गिरफ्तार कर लिया। संबंधित मामले की विवेचना पुलिस कर रही है।