३० महीनों बाद फिर शुरू होगी डेक्कन ओडिसी…

मुंबई : भारतीय रेलवे ने राज्य सरकार के साथ महाराष्ट्र पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी शुरू की थी, लेकिन कोविड महामारी के बाद से इस ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। हालांकि, अब जब हालात सामान्य हो गए हैं तो ३० महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

इस ट्रेन को मिलाकर भारत में कुल ५ लक्जरी ट्रेनें हो गई हैं, जिनके नाम गोल्डन चैरियट, रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स, पैलेस ऑन व्हील्स, महाराजा एक्सप्रेस और डेक्कन ओडिसी हैं। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित डेक्कन ओडिसी ट्रेन यात्रियों को पूरे महाराष्ट्र में ‘सात रात-आठ दिन’ की यात्रा पर ले जाती थी।

पर्यटकों के लिए शानदार सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन में यात्रियों द्वारा चुने गए पैकेज के आधार पर शुल्क चुकाना पड़ता है। जो कंपनी इसकी ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड सेवाओं का प्रबंधन करती थी, वह दिवालिया हो गई, जिसके बाद कोविड के दौरान इस ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गईं।

अब एमटीडीसी ने अपना परिचालन जारी रखने और ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक नई ट्रैवल कंपनी की नियुक्ति की है। वर्तमान में ऑपरेटर यात्रा कार्यक्रम में शामिल किए जाने वाले डेस्टिनेशन लिस्ट तैयार कर रहा है, जिसे एमटीडीसी द्वारा क्लियर करना है और रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाना है।

एमटीडीसी के वित्त प्रमुख अखिलेश शुक्ला के अनुसार, अगले साल की शुरुआत में सेवाएं फिर से शुरू करने से पहले ट्रेन रेक का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। डेक्कन ओडिसी में २१ कोच शामिल हैं, जिनमें से ११ कोच मेहमानों के लिए आरक्षित होंगे, और शेष का उपयोग भोजन, सम्मेलन, स्वास्थ्य, स्पा और लाउंज जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। ट्रेन के प्रत्येक कोच को महाराष्ट्र के राजशाही युग के विभिन्न महाराजाओं की गाड़ियों की तरह डिजाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.