ठाणे के डोम्बिवली में तीन मंजिला इमारत गिरी… एक की मौत, मलबे को हटाने का काम जारी

मुंबई: ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है। बिल्डिंग शाम को गिरी। इसमें एक महिला की मौत हो गई। स्थानीय नगर निकाय ने बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था। डोंबिवली में यह हादसा पूर्व हिस्से में आने वाले आयरे गांव में हुआ।

वहां पर स्थित आदिनारायण भवन की इमारत ढह गई। स्थानीय निकाय के अधिकारी ने बताया कि इस इमारत को कमजाेर होने के चलते पहले ही कंडम घोषित करते हुए इस खतरनाक करार दिया गया था। बिल्डिंग गिरने की सूचना पर दमकल और दूसरी एजेंसियां मौके पर पहुंची और मलबे को हटाया। इसमें एक महिला का शव बरामद हुआ। स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों के साथ केडीएमसी के आयुक्त भाऊ साहेब दांगडे ने घटनास्थल का दौरा किया।

शाम साढ़े चार बजे गिरी बिल्डिंग
शिव सेना के शहर प्रमुख राजेश मोरे ने कि इमारत शाम साढ़े चार बजे गिरी। कुछ निवासी पहले ही इमारत छोड़ चुके थे। शुरुआत में दो लोगों के फंसने की बात सामने आई थी। प्रशासन और शिवसेना आपातकालीन कक्ष की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया था। मोरे ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर आ गई थी। बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.