खड़कपाड़ा पुलिस ने खतरनाक आरोपी को गिरफ्तार…

कल्याण : कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर एक-दो नहीं, बल्कि ढाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुंबई, नई मुंबई और ठाणे की पुलिस उसकी शरगर्मी से तलाश कर रही थी। आखिरकार खड़कपाड़ा पुलिस ने खतरनाक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-डोंबिवली में चोरी, चेन स्नेचिंग के मामले लगातार बढ़ रहे थे।

खड़कपाड़ा पुलिस ने अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर चोर वहां से किसी अन्य शहर में चला जाया करता था। बार-बार जगह बदलने के कारण पुलिस को उसे पकड़ने में काफी परेशानी हो रही थी। आखिरकार खड़कपाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त शातिर चोर अंबिवली के मंगलनगर में आने वाला है।

पुलिस ने बताए पते पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर का नाम दारा जाफरी उर्फ अफरीदी (24) बताया जा रहा है। उसके ऊपर सरकारी काम में अड़चन पैदा करना, चोरी, चेन स्नेचिंग, घरफोड़ी सहित अनगिनत मामले दर्ज हैं। कल्याण के एसीपी कल्याण जी घेटे ने बताया कि 24 साल की अवस्था में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 30 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने एक मोटर साइकिल, सोने की चेन बरामद किया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.