वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार… 5 लाख से अधिक का माल जप्त !

वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने वाहन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके 17 मामले को सुलझाते हुए 5 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे के नेतृत्व में सपोनि सुहास कांबले व सागर शिंदे की टीम ने यह सफलता पाई है। पुलिस ने बताया कि आचोले थाने में शिकायतकर्ता दिपक मदनलाल शाह (45) ने 31 अगस्त व 1 सितंबर की रात्रि के दरम्यान आचोले रोड, जया पॅलेस नालासोपारा- पूर्व में रोड पर वॅगनार कार क्रमांक एमएच 38 ओ.डब्ल्यू 1012 खड़ी किया था। अज्ञात चोर उपरोक्त वाहन चोरी कर फरार हो गए।

इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर आचोले थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वसई यूनिट 2 ने वाहन चोरी के अपराध स्थल पर जाकर सीसी टीवी फुटेज की जांच की जा रही थी। अचोले पुलिस स्टेशन 423/2023 की धारा 379 के अनुसार इस वाहन चोरी अपराध में चोरी हुई वॅगनार कार के सीसीटीवी फुटेज का पता लगा ही रही थी की इसी बीच उक्त वॅगनार कार श्रीराम नगर, नालासोपारा-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।

उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक के संबंध में आस-पास के क्षेत्र में जांच करने पर पता चला कि उक्त आरोपी को दुर्घटना में माथे पर चोट आयी थी। पुलिस ने पता लगाना चालू किया कि घायल आरोपी दुर्घटनास्थल के आस-पास इलाज के लिए गया होगा। अस्पताल में जांच करने पर पता चला कि आरोपी धानिव बाग स्थित साईं अस्पताल में इलाज कराया था। आरोपी शादाब उर्फ ​​बाबा उर्फ ​​तावड़े नौशाद शेख 23 को हिरासत में लेकर जांच किया, तो पता चला कि यही आरोपी है।

अपराध में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की जांच की गई तो कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी के 11 मामले, 1 घरफोड़ी चोरी, 1 मोबाइल चोरी व 1 अन्य चोरी कुल 14 मामले व मुंबई पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 3 मामले का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी से वाहन चोरी, सेंधमारी व अन्य चोरी की कुल 17 वारदातों का खुलासा हुआ है। 12 दोपहिया, चार पहिया, 4 मोबाइल और 1 डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए हैंड वाइस और चाबियों का सेट कुल मिलाकर 5,94,500 रुपए का माल जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुंबई के विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.