औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी ने सर्जन से मांगी रिश्वत… एसीबी ने दर्ज किया केस
पालघर : पालघर में एक सर्जन से कथित तौर पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। बता दें कि एक औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। मामले को लेकर एसीबी ने गुरुवार को कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पालघर जिले में एक सर्जन से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय (डीआईएसएच) के एक अधिकारी (नितिन आनंदराव गजपुरे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पालघर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक दयानंद गावड़े ने कहा कि सर्जन के पास जिले में विभिन्न कारखानों और इकाइयों का दौरा करने और अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करने और चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने की आवश्यक अनुमति थी ।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर चाहता था कि सर्जन उसे नवंबर 2022 और जून 2023 के बीच चिकित्सकीय जांच के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये का भुगतान करे, जो 31,500 रुपये (इस अवधि के दौरान जांच किए गए कुल 630 व्यक्तियों के लिए) होता है और यह भी कि अगर वह आगे अपना काम जारी रखना चाहता है। अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर सर्जन ने पालघर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले में प्रारंभिक जांच शुरू की गई। वहीं, मामले में दयानंद गावड़े कि एसीबी की शिकायत के आधार पर, पालघर पुलिस ने बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत DISH अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।