अपहर्ता की एक गलती पर मुंबई पहुंची पुलिस… 10 दिनों में नाबालिग से क्या किया, मेडिकल जांच हो रही

मुम्बई : दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र से 3 सितंबर से गायब एक नाबालिग को पुलिस ने मुम्बई से बरामद कर लिया है। घनश्यामपुर थाना की पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग सहित अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नाबालिग को मेडिकल जांच कराने के बाद उसे 164 का बयान दर्ज कराने के लिए आज कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट के दिशा निर्देश पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

8 सितंबर को लड़की मां ने दर्ज कराई थी FIR
नाबालिग की मां ने 8 सितंबर को घनश्यामपुर थाना में मधुबनी जिला के भेजा थाना क्षेत्र परबलपुर निवासी लुकमान और उसके भाई मो. रिजवान के खिलाफ अपनी पुत्री को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि मेरी पुत्री शौच करने गई थी लेकिन काफी देर बाद भी वापस नही लौटी तो हमलोग काफी खोज बिन किये लेकिन कुछ पता नही चला।

फोन पर गाली-गलौज करने लगे लुकमान के पिता
ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि मेरी पुत्री को लुकमान और उसका भाई सिकन्दर भगा ले गया है। तो मैंने लुकमान के पिता को फ़ोन लगाया तो वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। उसने बोला कि तुम्हारी बेटी को मेरा बेटा भगा ले गया है। वह मेरी बेटी के साथ मेरा सोना का जेबर मंगलसूत्र कान का झुमका जो लगभग दो लाख का था लेकर भाग गया है।

लड़की को भगा कर मुंबई ले गया था आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी युवक लुकमान 15 वर्षीय नाबालिग को भगाकर मुम्बई ले गया था। पुलिस ने आरोपी परिवार वालो पर दबिश बनाना शुरू किया तो अपहृता का मोबाइल लोकेशन मुम्बई का मिला। पुलिस ने मोबइल लोकेशन के आधार नाबालिग नाबालिग सहित आरोपी लुकमान को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी लुकमान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया। मोबाइल लोकेशन और टेक्निकल सेल की सहायता से नाबालिग युवती को बरामद कर लिया गया है। उसका मेडिकल जांच कराने और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौप दिया जाएगा। इस मामले के आरोपी लुकमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.