भिवंडी में चेन स्नेचिंग की घटना बढ़ने से दहशत… पुलिस असफल!

भिवंडी : भिवंडी में महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग व राहगीरों से मोबाइल छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्थानीय कामतघर इलाके में ऑटोरिक्शा से उतरते ही पीछे से आए बाइकर्स ने पहले महिला के गले से चार तोले का मंगलसूत्र झपटा, फिर बाइक सवार सवार स्नेचर स्थानीय नागरिकों को धमकाते हुए फरार हो गए जिन पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय कामतघर इलाके की रहने वाली मारोती गाजुला (43) नामक महिला आठ सितंबर को पद्मानगर के कमटम बिल्डिंग में रहने वाले अपने देवर गणेश नरसय्या गाजुला के घर पूजा में गई थी, जहां से रात 10 बजे पूजा खत्म होने के बाद रिक्शे द्वारा वह अपने घर लौट रही थीं।

जैसे ही महिला कामतघर स्थित वरलक्ष्मी मेडिकल के सामने रिक्शा से उतरीं, इसी दौरान पीछे से बाइक द्वारा रेनकोट पहने दो लोग आए और महिला के गले से चार तोले का सोने का मंगलसूत्र झपटकर खींच लिया, जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपए थी। इस स्नेचिंग के दौरान महिला की गर्दन पर चोट भी लग गई, जिसके बाद महिला के बचाव में उसके घर के पास रहने वाले लोग जमा होकर आगे बढ़े तो चोरों ने न सिर्फ गालियां देनी शुरू कर दी, बल्कि जनता को धमकाते हुए मौका पाकर भाग निकले।

महिला की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 व 34 के तहत केस दर्जकर चोर की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की असफलता से जनता में जहां भय का माहौल व्याप्त है, वहीं चेन स्नेचरों के हौसले बुलंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.