भाजपा में कार्यकर्ता प्रवेश का क्रम जारी…

नालासोपारा : देश को निरंतर विकास के मार्ग पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं पालकमंत्री रबींद्र चव्हाण के कुशल नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए बोईसर विधानसभा मतदार संघ के गोरईपाडा से संजय यादव के साथ 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बोईसर विधानसभा प्रमुख विलास तरे की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल हुए.

यह प्रवेश कार्यक्रम गांगडेपाडा स्थित रामवृक्ष यादव के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया. इस अवसर पर जिला महासचिव सुनील किणी, जिला उपाध्यक्ष भूषण किणी, सचिव प्रवीण गाबडे, रामवृक्ष यादव, सागीर शाहा, श्रीमती फरजाना, दत्तात्रय पाटिल, सूर्यकांत मिश्रा ब मंडल अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.