भीड़ ने चोर होने के शक में एक को पीट-पीट कर मार डाला… 3 लोग गिरफ्तार

पालघर : जिले में एक बार फिर भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार पालघर के बोईसर के समीप उमरोली रेलवे ब्रिज के पास चोर होने के शक में तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई की घटना घटना सामने आई, इस मामले में पालघर लोहमार्ग पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, पालघर तालुका के उमरोली, सरपाड़ा इलाके में पिछले एक महीने से चोरी की कई घटनाएं हो चुकी थी, जिसके बाद 30 अगस्त को लगभग आधी रात को उमरोली रेलवे ब्रिज के पास महावीर कॉम्प्लेक्स एरिया के लोगों ने देखा कि तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। तीनों पर चोर होने का शक करते हुए लोगों ने उनको पकड़ लिया।जिसके बाद भीड़ ने उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी।

पिटाई के शिकार रमेश भंडारी (उम्र 32), प्रशांत मिश्रा और चंदन मिश्रा को लोहमार्ग पुलिस ने उमरोली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास बेहोशी की हालत में पाया। पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए तीनों को बोईसर के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें गुजरात के वलसाड के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान 6 अगस्त को रमेश भंडारी की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.