अभ्यास के दौरान सिर में भाला घुसने से छात्र की मौत !
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक विद्यालय में अभ्यास के दौरान छात्र की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि अभ्यास के दौरान अन्य छात्र द्वारा फेंका गया भाला लड़के के सिर में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि हुजेफा दावरे जूतों का फीता बांधने के लिए झुका तभी दूसरी तरफ से फेंका गया भाला उसके सिर में घुस गया। मामला गोरेगांव के पुरार में आईएनटी इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे मैदान में भाला फेंकने का अभ्यास कर रहे थे।