देशभर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी… मुंबई में मटकी फोड़ते वक्त 107 गोविंदा घायल

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशभर में धूमधाम से दहीहांडी का आयोजन किया गया, जहां गोविदाओं ने बहुमंजिला मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित प्रमुख राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई और ठाणे शहर में दही हांडी समारोह में भाग लिया।

इस बार दही हांडी कार्यक्रम में युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। युवतियों ने भी मानव पिरमिड बनाकर मटकी फोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने भी भगवान कृष्ण के जयकारे के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। जन्माष्टमी के अवसर पर फूलों से सजी दही हांडियां, सोसाइटियों, सड़कों, जंक्शनों और सार्वजनिक मैदानों पर आयोजित किए गए।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे गोविंदा दिन भर ट्रकों, टेम्पो, बसों और दोपहिया वाहनों में घूमते दिखाई दिए। बारिश के बाद भी गोविंदाओं का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के बीच दही हांडी कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। इस बीच गोविदा कई बार गिरे और कई बार उठे लेकिन उनका जोश देखने लायक था। हालांकि, ठाणे शहर के पास एक दही हांडी कार्यक्रम में 107 गोविंदा घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.