पानी उपलब्ध कराने में देरी… ११ सितंबर को एमएमआरडीए के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन

वसई : मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) द्वारा ७० से ८० मिलियन लीटर अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराया जाना था। इसके लिए वसई-विरार शहर महानगरपालिका के माध्यम से लगातार पत्राचार हुआ। इसके बावजूद एमएमआरडीए समय पर पानी उपलब्ध नहीं करा रहा है।

इससे महानगरपालिका के नागरिक प्यासे हैं। इस पानी को तुरंत उपलब्ध कराने के लिए पालघर जिला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से ११ सितंबर को दोपहर ११ बजे मुंबई-बांद्रा स्थित एमएमआरडीए के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में छह सितंबर को उनसे व्यक्तिगत मुलाकात कर निवेदन दिया जा चुका है।

पालघर शिवसेना जिला कार्यकारिणी ने बताया कि इस आंदोलन में शिवसेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला संगठन सहित वसई-विरार शहर की आम जनता बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाली है। वसई-विरार शहर मनपा की वर्तमान जनसंख्या लगभग २४ लाख है। इस आबादी की पानी की मांग ३७२ मिलियन लीटर है। वसई-विरार मनपा को सभी स्त्रोतों से २३० मिलियन लीटर पानी ही मिल रहा है और १४२ मिलियन लीटर पानी की कमी है।

इस पानी की कमी को पूरा करने के लिए एमएमआरडीए की सूर्या कंपनी की ओर से (४०३ मिलियन लीटर) जलापूर्ति योजना से महानगरपालिका क्षेत्र में १६५ मिलियन लीटर पानी लाने के लिए वाटर सप्लाई नेटवर्क बिछाने का काम चल रहा है। साथ ही काशिद-कोपर से ७० से ८० मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम पूरे कर लिए गए हैं। उक्त बढ़ा हुआ पानी जुलाई के अंत तक वसई-विरार मनपा को उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद थी, लेकिन एमएमआरडीए के माध्यम से अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने में जानबूझकर देरी की जा रही है।

एमएमएडीएच की लापरवाही के कारण ये समस्या हो रही है। पालघर जिला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के माध्यम से एमएमआरडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व जिलाप्रमुख शिरीष चव्हाण, उपजिलाप्रमुख दिलीप पिंपले, लोकसभा संगठक जनार्दन पाटील, उप जिलाप्रमुख प्रवीण म्हाप्रलकर, महिला जिला संगठक किरण चेंदवणकर, शिवसैनिक एवं स्थानीय लोगों की मदद से यह आंदोलन किया जाएगा। ये जानकारी जिलाप्रमुख पंकज देशमुख ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.