स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के पास पेशाब करने से क्या रोका… आरपीएफ जवान पर कर दिया हमला
पालघर : जिले में रेलवे स्टेशन परिसर में पेशाब करने से रोकने पर आरपीएफ कर्मी को पीटने के आरोप में 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात सवा एक बजे नालसोपारा रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के निकट रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक जवान ने एक व्यक्ति को पेशाब करते हुए देखा, जिसकी पहचान चांद बादशाह अजीज खान के रूप में हुई।
वर्दीधारी जवान ने खान से कहा कि वह स्टेशन परिसर को गंदा न करे, तो आरोपी ने जवान को अपशब्द कहे और हमला कर दिया। इसके बाद वसई सरकारी रेलवे पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।