वसई विरार मनपा करेगी इको गणेश प्रतियोगिताओं का आयोजन…

वसई : वसई विरार शहर नगर निगम द्वारा इस वर्ष वसुंधरा के संरक्षण के लिए ‘इको गणेश’ परियोजना लागू की जा रही है। इस पहल के तहत, भावी पीढ़ी को पर्यावरण-अनुकूल त्योहारों के महत्व को समझाने के उद्देश्य से स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए ‘इको गणेश’ नारा लेखन प्रतियोगिता’ और ‘इको गणेश’ वाद-विवाद प्रतियोगिता’ आदि का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता ११ सितंबर २०२३ को सुबह ११ बजे विरार पश्चिम के विवा कॉलेज के सभागार में आयोजित की जाएगी। ‘इको गणेशा’ नारा लेखन प्रतियोगिता ५वीं से ७वीं कक्षा के छात्रों के लिए है।

०८ सितंबर २०२३ को अभ्यर्थी को स्लोगन संबंधित विद्यालय में जमा करना होगा। तो, वाद-विवाद प्रतियोगिता कक्षा ८वीं से १०वीं और कक्षा ११वीं से १५वीं समूह के लिए है। वाइवा ११ सितंबर २०२३ को कॉलेज हॉल में होगा। प्रतियोगिता के अंत में दोनों प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा तथा विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैज एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाने का वसई विरार शहर नगर निगम का दूसरा वर्ष है। पिछले साल वसई विरार के नागरिकों ने नगर निगम की इस पहल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी थी।

हमारे हरित क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए, पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाना एक मूल्यवान कदम होगा। हमारी भावी पीढ़ी को पर्यावरण और पर्यावरणअनुकूल त्योहारों के महत्व को समझाने के लिए, भावी पीढ़ी को इस परोपकारी कार्य में शामिल करने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। वसई विरार नगर निगम आयुक्त अनिल कुमार पवार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों से इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेने और इस गतिविधि में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.