नहीं थम रहा गोवंश पर अत्याचार… हिंदू जनजागृति संस्था के गो-रक्षक दल ने 2 तस्करो को किया पुलिस के हवाले, मामला दर्ज

पालघर: पालघर में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार गौ तस्कर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन सिलसिला थम नहीं रहा है।इसी कड़ी में कासा पुलिस ने गो तस्करो पर केस दर्ज किया है। हिन्दू जनजागृति संस्था के गो-रक्षक दल के सूरज ठाकुर ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि 31अगस्त को हिंदू जनजागृति संस्था से दीपक थोडी ,निमेश थोडी और रोशन शर्मा सड़क पर बेमालिक घूम रही गाय और बैलों की सुरक्षा के लिए स्कार्पियो गाड़ी से दहानू रोड से आ रहे थे तो उन्होंने रणशेत गांव की सड़क के पास बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप कार को रुकते हुए देखा।

उस समय, उन्होंने देखा कि पिकअप गाड़ी में 6 गाय के बछड़े और बैल भरे हुए थे जिन्हें नायलॉन की रस्सी से बांधा गया था। तस्करों ने कार को नजदीक आते देख गोवंश भरा पिकअप वाहन व उनके सहयोगी जो मोटरसाइकिल पर थे वो मौके से भाग निकले, पर गो रक्षक दल ने गाड़ी का पीछा किया व हिंदू जनजागृति संस्था टीम के अन्य सदस्यों को भी एक्टिव किया,आखिर मोटर साइकिल सवार सहयोगियों को भागते समय कासा कल्टन के पास पकड़कर उन्हें मोटरसाइकिल सहित कासा पुलिस स्टेशन ले आए ।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वे खुले घूम रहे मवेशियों को चुराने आए थे। यह भी कबूला की पिकअप वाहन में 8 गोवंश भरे थे । कासा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है । हिंदू जनजागृति संस्था की गो-रक्षक टीम की ये दूसरी कामयाबी है,मौके पर टीम के राष्ट्रीय मंत्री परेश भरवाड़,सदस्य रोशन शर्मा,सुरज ठाकुर,निमेश,कौशिक,तहसील उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, रोबिन सिंह ठाकुर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.