विरार आरपीएफ ने दो मोबाइल चोरों को पकड़ा
वसई : विरार रेलवे सुरक्षा बल ने मोबाइल चोर को पकड़कर उसे जीआरपी वसई के हवाले किया है। जिसमे 2 मोबाइल फोन चोरी की गुत्थी सुलझ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,9 अगस्त को आरपीएफ सी.पी.डी.एस टीम के एच.सी कैलाश जाधव सी.टी.राकेश तंवर व सी.टी प्रधान चौधरी ने विरार स्टेशन की निगरानी के दौरान विरार स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।
दूसरी घटना ; आरपीएफ सीपीडीएस टीम ने विरार स्टेशन की निगरानी के दौरान विरार स्टेशन पर एक संदिग्ध बाहरी व्यक्ति को हिरासत में लिया,उससे पूछताछ की उसने भी मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।