विरार आरपीएफ ने दो मोबाइल चोरों को पकड़ा

वसई : विरार रेलवे सुरक्षा बल ने मोबाइल चोर को पकड़कर उसे जीआरपी वसई के हवाले किया है। जिसमे 2 मोबाइल फोन चोरी की गुत्थी सुलझ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,9 अगस्त को आरपीएफ सी.पी.डी.एस टीम के एच.सी कैलाश जाधव सी.टी.राकेश तंवर व सी.टी प्रधान चौधरी ने विरार स्टेशन की निगरानी के दौरान विरार स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।

दूसरी घटना ; आरपीएफ सीपीडीएस टीम ने विरार स्टेशन की निगरानी के दौरान विरार स्टेशन पर एक संदिग्ध बाहरी व्यक्ति को हिरासत में लिया,उससे पूछताछ की उसने भी मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.