फार्महाउस से तस्करी की गई दो टन खैर की लकड़ी जब्त… मामला दर्ज
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में वन विभाग और पुलिस ने एक फार्महाउस पर छापेमारी करके लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की तस्करी की गई दो टन खैर की लकड़ी जब्त की। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी बुधवार को पडघा इलाके स्थित एक फार्महाउस में की गई। खैर की लकड़ी से कत्था निकाला जाता है, जिसका इस्तेमाल पान में किया जाता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस दल ने एक फार्महाउस पर छापा मारा। वहां से 1.50 लाख रूपये मूल्य की तस्करी की गई दो टन खैर की लकड़ी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि फार्महाउस के मालिक की पहचान साहिल चिकलेकर के रूप में हुई है और उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। रेंज वन अधिकारी शैकेश देवरे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।