आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की आरपीएफ ने बचायी जान !

वसई : नालासोपारा आरपीएफ की सूझ-बूझ के चलते एक 47 वर्षीय शख्स की जान बच गयी है। यह कार्रवाई आरपीएफ ‘डिग्निटी आॅपरेशन’ के तहत की गई है। आरपीएफ ने आदमी को उसके परिवार को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार,9 अगस्त को समय करीबन 13:45 बजे एसएस/ एनसीपी की सूचना पर कांस्टेबल अनिल राठी केमी 56 वीआर की तरफ ट्रैक पर पहुंचकर एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा हुआ था उसको पकड़कर पोस्ट पर ले आये।

आरपीएफ एएसआई महेंद्र यादव द्वारा पूछताछ करने पर नाम प्रवीण पालकर उम्र 47,निवासी- नालासोपारा पूर्व बताया। पूछताछ में आत्महत्या का कारण बार-बार आपस में झगड़ा होना व पारिवारिक कलह बताया है। बाद में उसके परिवार जनों को बुलाकर समझा बुझाकर घर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.