मोटर सायकिल चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

वसई : मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार ने गिरफ्तार करके 2 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 3 विरार के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पोउपनिरी अभिजीत भुपेंद्र टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है।

पुलिस के मुताबिक,4 अगस्त 2023 को विरार पश्चिम के स्टेशन परिसर में पे एंड पार्क में पार्किंग की गयी मोटरसाइकिल क्र.एमएच 02-ईटी 3661 और 5 अगस्त 2023 को न्यु विवा कॉलेज,विरार विरार पश्चिम स्थित पार्क की गयी एक्टिवा मोटरसाइकिल क्र. एमएच 48-सीएच 6106 को अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गए थे।

दोनों घटनाओं में विरार व अनार्ला पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज किया था।अनार्ला सागरी पुलिस स्टेशन ने उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की जांच और दोनों पंजीकृत अपराधों के तकनीकी विश्लेषण के बाद दर्ज अपराध में (1).मामुन मल्लीक चौधरी (20) व अनुराग संदिप सिंह (19) और विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध में (1).ग्लेन फिलीक्स कस्टेलिनो (24) और (2).पिटर फिलीक्स कस्टेलिनो (31) को हिरारत में लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध की जांच से पता चला कि मामुन मल्लीक चौधरी और अनुराग संदीप सिंह ने मनोरंजन के लिए चोरी की और ग्लेन फिलीक्स कस्टेलिनो और पिटर फिलीक्स कस्टेलिनो ने एक पल्सर मोटरसाइकिल चुराई जो उनके पास दूसरी मोटरसाइकिल के पुर्जे फिट करने के लिए थी। आरोपियों से चोरी की दोनों मोटरसाइकिल कीमत 2,20,000 रुपए जप्त करके आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.