युगांडा के एक नागरिक पेट ने में रखा था ड्रग्स का कैप्सूल…

मुंबई : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने युगांडा के एक नागरिक को पेट में से ड्रग्स की तस्करी करनेवाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने शक के आधार पर सात अगस्त को एक आरोपी को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ड्रग्स के कैप्सूल निगले हैं। जिसे वह तस्करी के जरिये मुंबई लाया था।

जिसके बाद उसपर एफआईआर दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आदेश पीकर उसे जे जे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भर्ती किये जाने कब बाद एक प्रक्रिया के त्तहत उंसके पेट स्व 65 कैप्सूल निकाले गए। जांच में पता चला कि उस कैप्सूल में 785 ग्राम कोकीन है। जिसके बाद डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स जब्त कर लिया है। डीआरआई इस पूरे मामले में गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है और आगे कौन कौन लोग इस मामले में शामिल हैं उनकी तलाश करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.