महाराष्ट्र में ढाई लाख लोगों को हुआ आई फ्लू…

महाराष्ट्र : जैसा कि हम सब जानते है हर साल मानसून शुरू होते ही आंखों में संक्रमण (आई इन्फेक्शन) की शिकायतें बढ़ जाती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में आंखों के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की है कि छह अगस्त तक महाराष्ट्र में दो लाख 48 हजार 851 मरीज हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञों के अनुसार हर साल इस दौरान नेत्र रोगी देखे जाते हैं।

दरअसल मेडिकल भाषा में इसे कंजंक्टिवाइटिस वायरल कहा जाता है। इसमें कुछ लाल और खुजली वाली आंखों से पीड़ित मरीजों को देख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन स्वास्थ्य विभाग उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वेक्षण करा रहा है, जहां आंखों में संक्रमण हो रहा है।

जी हां मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि जिस क्षेत्र में नेत्र रोग का मामला चल रहा है, उस क्षेत्र के स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की जा रही हो और फिर इस हिसाब से इलाज किया जा रहा है। यह महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नेत्र संक्रमण वाले पांच जिले है जहां सबसे ज्यादा मरीज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.