50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा नाबालिक युवती के साथ जबरन बलात्कार… पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

नई मुंबई: 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा नाबालिक युवती के साथ जबरन बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर हवस के पुजारी को सलाखों में पहुंचा दिया है। एनआरआई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद तोरणमल से मिली जानकारी के अनुसार मोरवे गांव में रहने वाला 50 वर्षीय अधेड़ के खिलाफ उसी गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 एवं 2022 में 13 वर्षीय नाबालिक युवती को उस समय अपने घर में बुलाता था जब उसकी पत्नी घर से कहीं बाहर चली जाती थी, नाबालिक के साथ जबरन दुष्कर्म एवं उसकी नग्न तस्वीर और विडियो निकालकर उसे वॉयरल करने की धमकी देकर इस दौरान 10 बार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया था।

हालांकि इस मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को तब हुई जब अधेड़ नाराधाम की दूसरी गर्ल फ्रेंड को मालूम पड़ा तो उसने पीड़िता की मां से इस वारदात की पूरी कहानी उजागर कर दिया। उसके बाद पीड़िता की मां ने जब पूंछतांछ किया तो सारा राज खुलकर सामने आ गया। खुलासा होने के बाद पीड़िता की मां एनआरआई पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ओर आगे कि छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.