मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में हैं देश के सबसे महंगे घर… 5 सालों में 27 फीसदी बढ़ी MMR में घरों की कीमत

मुंबई: देश में सबसे ज्यादा महंगे घर यदि कहीं है, तो वह है मुंबई मेट्रो पोलिटन रीजन यानी MMR। यह बात हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, MMR में हर श्रेणी के घर चाहे वह अर्फोडेबल हों, मिड सेगमेंट हों या लग्जरी, सबकी कीमत देश के 7 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा है।

रियल एस्टेट रिसर्च फर्म एनारॉक के मुताबिक, देश के टॉप-7 शहरों में पांच सालों में लग्जरी घरों की औसत कीमतों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं MMR में यह 27 फीसदी है।

यह है बाकी शहरों का हाल

  • पिछले 5 सालों में लग्जरी घरों के मामले में हैदराबाद सबसे महंगा साबित हुआ। हैदराबाद में 2018 में औसत कीमत 7,450 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2023 में 42% बढ़कर 10,580 रुपये वर्ग फुट हो गई।
  • इसके बाद बेंगलूरू में कीमत 10,210 रुपये से बढ़कर 12,970 रुपये और MMR में 27% बढ़कर 23,119 रुपये से 29,260 रुपये वर्ग फुट हो गई है। – दिल्ली-NCR में लग्जरी घरों की कीमत 22% , पुणे में 19%, चेन्नई में 15 % और कोलकाता में 12% बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.