मेट्रो सिनेमा के पास खेल उपकरणों की दुकान में आग लगी… कोई हताहत नहीं

मुंबई : दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के पास एक खेल उपकरणों की दुकान में बुधवार दोपहर आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना धोबी तलाव इलाके में पांच मंजिला चमन चैंबर्स के भूतल पर स्थित एक दुकान में घटी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन फायर इंजन सहित दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दुकान शहर के मेट्रो सिनेमा के नजदीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.