पुणे में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
पुणे : महाराष्ट्र में पुणे शहर की अपराध शाखा ने सोमवार को यहां एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर और उसके पास से दो देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने कहा कि एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उरुली देवाची इलाके में जाल बिछाया और जब आरोपी मौके पर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के पुरंदर तालुका के वडकीगांव निवासी सहस विश्वास पोल (24) के रूप में की गई है। उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 42,000 रुपये कीमत की दो देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये। उसके खिलाफ लोनी कालभोर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कहा कि पोल एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न और हमले का मामला भी दर्ज किया गया था।