जुहू में पांच रुपए फीस भरने के नाम पर धोखाधड़ी… ऑनलाइन मंगाया जूता

मुंबई : जुहू में रहने वाला 20 साल का एक छात्र साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। छात्र ने जूते ऑनलाइन बुक किए थे लेकिन बुकिंग के पांच दिन बाद भी उसे जूतों की डिलीवरी नहीं मिली, तब उसने गूगल पर सर्च कर कूरियर कंपनी का नंबर निकाला और साइबर ठगों ने प्रोसेसिंग के नाम पर उससे 1.59 लाख रुपये की ठगी कर ली।

जुहू पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रोशन सिंह ने जूते ऑनलाइन बुक किए थे। जिसकी डिलीवरी में काफी समय लग गया, इसलिए उसने गूगल पर कूरियर कंपनी का नंबर सर्च किया। उन्होंने गूगल पर मिले नंबर पर कॉल कर जूते की डिलीवरी के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि लड़का जूते की डिलीवरी देने आया था लेकिन आपने उसका फोन उसने नहीं उठाया।

सिंह से कहा गया कि अगर जूतों की जल्दी जरूरत है तो ऑर्डर का ट्रैकिंग नंबर बताएं और पांच रुपये देने होंगे। पांच रुपये जमा करने के लिए उसने सिंह को एक लिंक भेजा और ऑनलाइन जाकर पांच रुपये जमा करने को कहा। सिंह ने उस लिंक पर क्लिक किया लेकिन पांच रुपये ट्रांसफर नहीं हुए। जिसके बाद सिंह को एक और लिंक भेजा गया।

दूसरे लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्होंने वहां अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर किया, जिसके बाद उन्हें बताया गया कि आधे घंटे में उनके खाते से पांच रुपये कट जाएंगे और उन्हें आज ही अपने जूते की डिलीवरी मिल जाएगी।

आधे घंटे बाद सिंह के तीन अलग-अलग बैंक खातों से 1.59 लाख रुपये कट गए। जैसे ही ये पैसे कटे, सिंह ने तुरंत अपने सभी बैंक खाते बंद कर दिए और जुहू पुलिस को सूचित किया। जुहू पुलिस ने सिंह की शिकायत पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.