नालासोपारा के प्रगति नगर में युवक पर हमला…

नालासोपारा : अपराध का गढ़ कहे जाने वाले नालासोपारा में एक बार फिर एक बड़ी आपराधिक घटना घटी. जहां नशे का गढ़ कहे जाने वाले व् नाइजीरियनों का बसेरा कहे जाने वाले प्रगति नगर में दो पक्षो में मुहर्रम के संदल को लेकर विवाद हुआ था, विवाद शांत भी हो गया था किन्तु फिर न जाने एसा क्या हुआ की उसी विवाद को लेकर प्रगति नगर में देर रात एक युवक को घेर कर तलवारों से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, वही इस मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस नितिक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने पूरी जानकारी दी तथा कहा की ये विवाद दो पक्षों में मुहर्रम के संदल को लेकर हुआ था .

वही इस मामले में इसैन अब्दुल रहमान सेख नामक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब हो गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही उसका कहना है की प्रगतिनगर में १०-१२ लोगो ने बाईक से आकर उस पर तलवार से हमला किया..जिसका cctv भी सामने आया है। हालाकि इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ही पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है .

आप को बता दे की नालासोपारा का प्रगति नगर अक्सर विवादों में छाया रहता है कभी नशे को लेकर तो कभी नाईजिरियनो को लेकर तो कभी एसी तलवार बाजो को लेकर.वही तुलिंज पुलिस भी एसे अपराधो पर लगाम कशने हेतु अपराधियों को लोहे की हथकड़ियाँ पहनाने में भी कोई कसर नहीं छोडती .. वही अब देखना होंगा की इस मामले में आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.