कुर्ला-पश्चिम के रामेश्वर मंदिर में चोरी…

मुंबई : कुर्ला-पश्चिम के कमानी स्थित रामेश्वर मंदिर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात चोरी की। चोरी करने के लिए चोरों ने मंदिर का गेट तोड़ा और मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर में रखी दानपेटी को चुरा ले गए और भगवान विट्ठल तथा रुक्मणी जी के चांदी के मुकुट भी चुरा ले गए। इसके अलावा भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल और बजरंगबली का गदा भी चोर उठा ले गए। सावन के पवित्र महीने में हुई इस चोरी से कुर्ला क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस के प्रति गहरा असंतोष फैला हुआ है।

क्योंकि विनोबा भावे नगर पुलिस अभी तक इस मामले को सुलझा नहीं पाई है, जबकि दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। यह मंदिर करीब २०० वर्ष पुराना है। मंदिर के व्यवस्थापक सुरेश भाऊ भोगले ने बताया कि मंदिर में चोरी होना कलयुग की पराकाष्ठा है। इस संदर्भ में संपर्क करने पर विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.