वसई विरार शहर में मरीजों की भीड़ बढ़ी… जिला अस्पताल फुल
वसई : वसई विरार शहर में मूसलाधार बारिश थम गई है। हालांकि,बारिश हो रही। लेकिन,रुक-रुक कर वह भी मूसलाधार नहीं है। इसी बीच वसई विरार शहर महानगर पालिका के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन देखी जा रही है। सोमवार – गुरुवार में वसई विरार शहर महानगर पालिका के विजयनगर अस्पताल में 1200 से अधिक OPD में विभिन्न (बुखार,सर्दी खांसी,त्वचा संक्रमण व दमा ) मरीज दवा उपचार के लिए आए थे।
अस्पताल में विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीज आ रहे हैं। जबकि प्राइवेट अस्पतालों पर भी काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर पर गर्मी के मौसम में मरीज व तीमारदार की लंबी लाइन लग रही है। इसमें बच्चे और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या अधिक है। लोग जुकाम, बुखार, खांसी, मलेरिया, डायरिया, एलर्जी के शिकार हो रहे हैं। लोग जुकाम, बुखार, खांसी, मलेरिया, डायरिया, एलर्जी के शिकार हो रहे हैं।