सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर-2’ ने बरपाया कहर… रिलीज से 7 दिन पहले कमाए इतने करोड़
सनी देओल पर्दे पर एक बार फिर से गदर मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ 22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और मूवी का फैंस को कब से इंतजार था इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन 35 लाख की कमाई कर ली है। रिलीज से पहले ही दो दिनों में ये फिल्म करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुकी है।
2 दिन की एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ ने कमाए इतने करोड़
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। जयपुर के राज मंदिर थिएटर में तो फिल्म की हफ्ते भर के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। सनी देओल की ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त को शुरू हुई थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म की 10 हजार के करीब टिकट बिकी थी, जिसमें फिल्म ने करीबन 35 लाख का बिजनेस किया था।
अब सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में काफी उछाल देखने को मिला और इस फिल्म की अब तक 40 हजार के आसपास टिकट बिक चुकी है। रिलीज के सात दिन पहले 3 अगस्त तक ‘गदर-2’ लगभग 1.10 करोड़ के लगभग बिजनेस किया है।
‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में कमाई हो रही है, उसे देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ से ओपनिंग कर सकती है। आपको बता दें कि ये इस बार गदर 2 में सनी देओल अपने बेटे जीते उर्फ उत्कर्ष शर्मा को लाहौर से लाने की लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म में कई नए चेहरे दिखाई देंगे। सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘ओह माय गॉड-2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।