सीसीटीवी के जरिए मोबाइल चोर को पकड़ने में सफल हुई नालासोपारा आरपीएफ…
नालासोपारा : रेलवे सुरक्षा बल नालासोपारा द्वारा सीसीटीवी के जरिए एक ३५ वर्षीय शातिर मोबाइल फोन चोर को पकड़कर उसे जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार,२७ जुलाई २०२३ को नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.२ एक यात्री का मोबाइल चोरी की घटना घटी।जिसके बाद आरपीएफ सीपीडीएस टीम नालासोपारा द्वारा सतत निगरानी की गई, परिणाम स्वरूप १ अगस्त को सी.पी.डी.एस टीम नालासोपारा ए.एस.आई भगवान सिंह गुर्जर, सी.टी संजय कुमार एवं ऑन ड्यूटी स्टाफ सी.टी अर्जुन लाल सैनी,सी.टी नीरज जांगिड़ द्वारा नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.१ से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।
और बाद में ए.एस.आई भगवान सिंह गुर्जर द्वारा उससे पूछताछ की गई,जहां उसने अपना नाम बताया-सुशील प्रकाश पवार,उम्र ३५ वर्ष, निवासी-धानिवबाग, नालासोपारा पूर्व बताया,उसने (२७ जुलाई ) मोबाइल चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।जब उसकी ठीक से जांच की गई तो उसकी जेब में एक मोबाइल मिला,जो उसने १ अगस्त को नालासोपारा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म २ से चोरी किया है,उसने दोनों मोबाइल (कीमत-१७००० रुपये) चोरी का अपना अपराध कबूल कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने जीआरपी वसई को सौप दिया है। जहाँ जीआरपी ने उसके ऊपर कलम ३७९ के तहत केस दर्ज किया है।